तेरा मेरा प्यार -29-Aug-2023
तेरा मेरा प्यार, एक अनमोल खजाना
जो हमेशा बनी रहे, हमारी कहानियों का स्मरणा।
तू है मेरी चांदनी, मैं हूँ तेरी सुरमई हवा
साथ मिलकर बनते हैं, प्यार की एक सुंदर सिपा।
तेरी मुस्कान में, मिलती है मेरी ख़ुशियों की पहली किरण
तेरे साथ बिताए हर पल, होता है सपनों का प्रकटन।
हमसे मिलकर, जगमगाता है सपनों का संसार,
तुम्हें प्यार करना, हमेशा बने हमारा प्रेम-प्रसंग।
तुम्हें प्यार करने को, दिल में जलती है ख़ुशियों की फ़सल,
हमेशा बने रहें, हमारे प्यार की यही अपार संगम।
तेरा मेरा प्यार, है सदैव सुनहरा,
मिलकर बनते हैं, प्यार की एक मिठास भरी कहानी।
चलो मिलकर जीतें, प्यार की हर मुश्किल को,
तेरा मेरा प्यार, हो सदैव अमर, हमेशा संग-संग हो।
Shashank मणि Yadava 'सनम'
30-Aug-2023 07:49 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Gunjan Kamal
30-Aug-2023 07:11 AM
👌👏
Reply